शराबबंदी के तहत शराब भट्टी ध्वस्त, धंधेबाज गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 05 2024
शराबबंदी के तहत शराब भट्टी ध्वस्त, धंधेबाज गिरफ्तार

लखीसराय : शराबबंदी कानून के समर्थन में स्थानीय उत्पाद विभाग अनवरत अभियान जारी रखे हुए है। इसके तहत हर दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त सूचना के मद्देनजर छापामारी एवं जांच अभियान चलाती रहती है। शुक्रवार को टीम ने 6 लोगों को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीड़ शिव मंदिर के निकट जांच के दौरान नशे की हालत में दो लोगों को पकड़ा गया है। पकड़ाया नशेबाज दाढ़ीसीड़ निवासी स्व. रामस्वरूप यादव का पुत्र महेन्द्र यादव एवं इसी गांव के कैलाश तांती का पुत्र राजेन्द्र तांती है। उन्होंने आगे बताया कि सदर थाना क्षेत्र के झिझरिया पुल से कबैया रोड वार्ड 27 निवासी स्व. बुंदो चौधरी के पुत्र सोनी चौधरी को नशे की हालत में पकड़ा गया है। इसी थाना क्षेत्र के चरोखरा स्थित वार्ड 18 से सरजुग केवट के पुत्र कपिल केवट को नशे में पकड़ा गया है। इसी जगह के बोतल केवट के पुत्र हरिचरण केवट को 20 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकडा गया है। वहीं, जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर से स्व. अशर्फी चौधरी के पुत्र सूरज चौधरी को तीन लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। जबकि जिले के चानन थाना अंतर्गत गोपालपुर कोड़ासी में मद्य निषेध टीम के द्वारा ड्रोन के सहयोग से छापामारी किया गया जहां करीब 9500 किलोग्राम जावा महुआ एवं 55 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद करते हुए विनष्ट किया गया है।