शराब कारोबारी रंगेहाथ बाईक सहित गिरफ्तार
- Post By Admin on Oct 16 2024

लखीसराय : बिहार मे शराबबंदी होने के बावजूद शराब के अवैध कारोबार थामने का नाम ले नहीं रहा। जिले के रामगढ़ चौक थाना पुलिस द्वारा मंगलवार की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ चौक के पास बाइक से शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि रात्रि गश्ती ड्यूटी कर रहे एएसआई नागेंद्र सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से ले जा रहें 180 एमएल के दो बोतल (कुल 360 एमएल), सिग्नेचर ग्रीन व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है।
आपको बता दे कि, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान झारखंड के रांची जिले के आदर्श नगर निवासी रामसेवक साव के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है। शराब एवं बाइक जप्त कर नशे की हालत में पकड़े गए प्रेम की मेडिकल जांच मे पुष्टि होने पर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।