लावारिश हाल में शराब की बड़ी खेप बरामद, आरोपी फरार
- Post By Admin on Nov 15 2024

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गुरुवार को लावारिश हालत में शराब की खेप बरामद की है। दिवा गस्ती के दौरान SI सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कोली नहर के पास शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की। हालांकि, शराब का तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
6.75 लीटर शराब बरामद
पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब की खेप में रॉयल स्टेज 6.0 लीटर और इमपेरियल ब्लू 750ml शामिल है। जिससे कुल मिलाकर 6.750 लीटर शराब जब्त की गई है। यह शराब काफी बड़ी मात्रा में थी और इस मामले में पुलिस ने तस्करी का संदेह जताया है।
तस्कर की शिनाख्त, गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी
पुलिस ने फरार तस्कर की शिनाख्त कर ली है और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना से रामगढ़ चौक थाना पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है, जो न केवल दिवा गस्ती के दौरान सक्रिय रही, बल्कि बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने में भी सफल रही। पुलिस द्वारा इस मामले में की गई त्वरित कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है।