लखीसराय : वलीपुर डबल मर्डर केस के नामजद आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

  • Post By Admin on Nov 22 2025
लखीसराय : वलीपुर डबल मर्डर केस के नामजद आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वलीपुर मुखिया डबल मर्डर केस में नामजद आरोपी माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ दो अन्य—एक आरोपी शिवम कुमार और एक विधि-विरुद्ध बालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी पिपरिया थाना पुलिस द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग दो बजकर तीस मिनट पर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि वलीपुर गांव में पुस्तकालय के पीछे एक अर्द्धनिर्मित भवन के पास फूस की झोपड़ी में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना की पुष्टि होते ही थानाध्यक्ष पिपरिया उज्ज्वल कुमार ने तुरंत एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी का आदेश दिया। टीम मौके पर पहुंची और झोपड़ी से तीनों को धर-दबोचा।

छापेमारी के दौरान बरामद हथियारों में शामिल हैं—

  • एक देशी पिस्तौल

  • एक देशी कट्टा

  • 7.65 MM के पाँच कारतूस

  • 08 MM के छह कारतूस

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि अशोक कुमार, सअनि भोला ठाकुर तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। फिलहाल पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।