सात साल बाद भी जिले में बेअसर है शराबबंदी, हांफ रही उत्पाद टीम

  • Post By Admin on Apr 03 2024
सात साल बाद भी जिले में बेअसर है शराबबंदी, हांफ रही उत्पाद टीम

लखीसराय : सूबे में लागू शराबबंदी का हाल लखीसराय जिले में बहुत ही खास्ता हो चला है। स्थिति ऐसी है कि हर दिन पीने वाले और धंधेबाज पकड़ कर न्यायालय भेजे जा रहे हैं। परंतु जेल से छूटते ही पुनः नए सिरे से इसी धंधे में लिप्त हो रहे हैं।

ताजा मामले में उत्पाद टीम ने बुधवार को जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर स्थित वार्ड 10 से 20.550 लीलटर अवैध विदेशी शराब की खेप के साथ नवलकिशोर महतो के पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा स्थित चेक पोस्ट से दो पीने वाले को नशे में पकड़ा है जिनमें गोखुला वार्ड 15 सिकन्दरा जमूई निवासी अरूण पासवान का पुत्र रोहित कुमार पासवान, स्व. बद्री पासवान का पुत्र अरूण पासवान शामिल है। वहीं, जिले के कजरा थाना अंतर्गत कजरा गुमटी से तीन पीने पकड़े गए हैं। इनमें मुस्तफापुर सूर्यगढ़ा निवासी स्व. जयराम चन्द्रवंशी का पुत्र अजीत कुमार, दिलीप राम का पुत्र शिवम कुमार तथा रतनुपुर निवासी स्व. त्रिशुलधारी झा का पुत्र शिवशंकर झा उर्फ मक्खन झा शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्पाद टीम ने मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसुलपुर चेक पोस्ट से दो पीने वाले को पकड़ा है जिनमें हेमजापुर मुंगेर निवासी सुरेश महतो का पुत्र पृथ्वीराज कुमार तथा सुधीर दास का पुत्र लालू रविदास शामिल है। जबकि जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीर से 110 लीटर महुआ चुलाई शराब लावारिश हाल में बरामद करने में सफलता पाई है।