थप्पड़ के बदले युवक ने चलाई गोली
- Post By Admin on Dec 28 2024

समस्तीपुर : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आहलाद चौक पर बीते गुरुवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मोहनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
युवक की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। उसे पैर में गोली लगी है। मामले में जानकारी देते हुए घायल युवक के भाई ने बताया कि दो दिन पूर्व मोहनपुर में आरोपी युवक के बाईक से घायल युवक की भतीजी को ठोकर लग गई थी। जिसमें घायल युवक ने आरोपी युवक को थप्पड़ मारा था। इसी प्रतिशोध में बदमाशों ने बीते गुरुवार रात करीब 10 बजे घायल युवक को फोन कर डुमरी बुलाया लेकिन वह नहीं गया। जिसके बाद बाईक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े घायल युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैं।