विधानसभा चुनाव के बीच अवैध बालू कारोबार जोरों पर, दो ट्रैक्टर जब्त

  • Post By Admin on Oct 28 2024
विधानसभा चुनाव के बीच अवैध बालू कारोबार जोरों पर, दो ट्रैक्टर जब्त

सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार खुलेआम जारी है। बालू माफिया इस कारोबार से मालामाल हो रहे हैं, जबकि प्रशासन का खौफ मानो खत्म हो गया है। जारगोडीह, बिरडीह, हाड़ात खोखरो और दियांडीह जैसे नदी घाटों से बालू का अवैध उठाव कर ट्रैक्टरों और हाइवा के जरिए इसे ईचागढ़ थाना के मुख्य दरवाजे से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 33 और ईचागढ़-चौका मार्ग से चांडिल तक पहुंचाया जा रहा है।

रात के अंधेरे में जहां अवैध हाइवा का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है, वहीं दिन के उजाले में ट्रैक्टरों का काफिला बालू लेकर सड़कों पर चलता दिखता है। हालांकि, जिला खनन विभाग ने पहले भी कई बार अवैध हाइवा और ट्रैक्टरों को जब्त कर कार्रवाई की है, लेकिन यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा।

रविवार शाम को भी पुलिस ने एक तलाशी अभियान के दौरान दो ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ जब्त किया। अवैध बालू व्यापार पर नजर रखने के बावजूद, माफिया बेखौफ होकर अपना काम जारी रखे हुए हैं।