अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद, एक तस्कर सहित 10 शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Oct 16 2024

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार तक में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी एवं चेकिंग अभियान में झिंझरिया पुल से एक शराब तस्कर के अलावा विभिन्न जगहों से 10 शराबी को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो दूसरी बार पकड़े गए हैं। जबकि ज्वास हॉल्ट के निकट से 66.600 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भी लावारिस अवस्था में बरामद किया है।
उत्पाद विभाग के दारोगा गुड्डू कुमार ने इस संबंध में बताया कि, टाउन थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल के निकट से एक लीटर महुआ शराब के साथ अमहरा थाना के तिलोखर निवासी तस्कर स्वर्गीय राम प्रसाद साव के पुत्र दिलीप साव को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के ज्वास रेलवे हाल्ट के पास से लावारिस अवस्था में 66.600 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।
इसके अलावा 10 शराबी भी पकड़े गए हैं जिसमें झिंझरिया पुल के निकट से टाउन थाना कुरौता गांव के स्वर्गीय महेंद्र यादव के पुत्र राजेश कुमार, द्वारिका यादव के पुत्र संदीप कुमार, दीघा के स्व. ब्रह्मदेव केवट के पुत्र शिवनंदन केवट जो दूसरी बार शराब के नशे में पकड़ा गया है। बन्नुबगीचा थाना के दाढ़ीसीड़ से सूर्यगढ़ा थाना तिलक नगर के प्रमोद राम के पुत्र शंकर कुमार, कजरा थाना कानी मोह से स्व. जगदीश किस्कू के पुत्र संजय कुमार किस्कू, गुडन कोडा के पुत्र कलेश कोडा, सूर्यगढा थाना जकड़पुरा के भगवान शाह के पुत्र दिवेश कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव के देवेंद्र यादव के पुत्र रंजन कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर का हित कुमार का पुत्र अंजनी कुमार शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। अंजनी भी दूसरी बार पकड़ा गया है। बड़हिया बीरुपुर थाना फादिल मोड से बिरूपुर थाना जानपुर के सूरज महतो के पुत्र रोहित कुमार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।