पलामू में अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 19 2024

पलामू : पलामू पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इमलियाबांध पुल के पास तीन युवक एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने सशस्त्र बल के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस गाड़ी को इमलियाबांध पुल के पास भेजा। जैसे ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, तीनों युवक पुल पर खड़े थे। पुलिस की गाड़ी देखकर वे भागने लगे लेकिन सशस्त्र बल की घेराबंदी के कारण उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके पास से दो देशी कट्टे, दो जिंदा गोलियां और एक चोरी की काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन कुमार पासवान, मनीष कुमार यादव और इन्द्रजीत कुमार शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि चंदन कुमार पासवान अवैध हथियारों की तस्करी करने के इरादे से मनीष कुमार यादव और इन्द्रजीत कुमार से मिलने आया था।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पलामू पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।