घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, चोरी करने आए थे बदमाश

  • Post By Admin on Feb 14 2023
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, चोरी करने आए थे बदमाश

सुपौल :   बिहार में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दें रहे हैं. ताजा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बलजोड़ा गांव का हैं. अज्ञात बदमाशों ने एक सोयी हुई बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सुचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

कहा जा रहा है कि 60 वर्षीय कमलेश्वरी देवी घर में सोयी हुई थी तभी 2 बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर हो गयी.  बुजुर्ग महिला को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया.  जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का कहना है कि अपराधी चोरी की नियत से घर में घुसे थे. घर में मौजूद 60 वर्षीय कमलेश्वरी देवी सोई हुई थी. तभी किसी वस्तु के गिरने कि आवाज सुनकर वह जाग उठी. उन्होंने देखा कि सामने कुछ बदमाश खड़े हैं. जिसके बाद वह चिल्लाने लगी. इसी दौरान अपराधियों ने कमलेश्वरी देवी को गोली मार दी और वहां से भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले कि छानबीन कर रही हैं.