सपनों की दौड़ में दौड़ता एक नौजवान और अचानक हुई मौत
- Post By Admin on Apr 18 2025

सुपौल : जिले से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। नगर परिषद क्षेत्र के बीम टोला वार्ड 27 में रहने वाला युवक सोनू कुमार, जो होमगार्ड बनने का सपना लेकर मेहनत कर रहा था, तैयारी के दौरान ही दुनिया को अलविदा कह गया। गुरुवार सुबह तकरीबन सात बजे की बात है, जब सोनू शहर के आउटडोर स्टेडियम में रोज की तरह दौड़ लगाने गया था। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग थेदूसरे राउंड की दौड़ पूरी करते ही वह अचानक बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।
साथ में अभ्यास कर रहे युवकों ने तुरंत उसे उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनू ने होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर दिया था और पिछले पंद्रह दिनों से एक निजी ट्रेनिंग एकेडमी में दाखिला लेकर शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हर सुबह वह पूरे समर्पण के साथ दौड़ की प्रैक्टिस करता था, लेकिन इस रोज़ की मेहनत का अंत इतना दुखद होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।
उसकी मौत की खबर जब घर पहुंची, तो कोहराम मच गया। मां-बाप पहले ही अपने बड़े बेटे को खो चुके थे, अब इकलौता सहारा भी चला गया। मोहल्ले में हर चेहरा ग़मगीन है, और हर दिल में यही सवाल है कि क्या एक सपना पूरा करने की इतनी बड़ी कीमत होनी चाहिए?
सोनू की अचानक गई जान ने न सिर्फ उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि उस सच्चाई को भी सामने लाकर रख दिया है जिसमें हज़ारों युवा हर साल सरकारी नौकरी के पीछे दौड़ लगाते हैं कभी मैदान में, कभी सिस्टम के भीतर। पर कभी-कभी ये दौड़ मंज़िल से पहले ही थम जाती है, और पीछे रह जाती हैं टूटी उम्मीदें, खाली घर, और एक खामोशी जो बहुत कुछ कहती है।