साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 04 2025
लखीसराय : जिला साइबर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को मातासी गांव के बहियार इलाके में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान ठगी से जुड़े कागजात और कई अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए गए। शनिवार को साइबर डीएसपी सुचित्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम और कार्यवाई के लिए बनाए गए केंद्रीय पोर्टल से पिछले कुछ दिनों से एक निश्चित स्थान पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। सूचना की जांच के लिए तकनीकी टीम को निर्देश दिया गया, जिसके बाद पुष्टि होने पर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहे निवासी दीप सिंह, श्रवण कुमार और धीरज कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से डाटा सीट और मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी फ्लिपकार्ट, अमेज़न और अन्य शॉपिंग वेबसाइट्स पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों का डेटा चुराकर उनसे सामान पार्सल या ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर ठगी करते थे। इन साइबर अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं और फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है। डीएसपी सुचित्रा ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को ऑनलाइन ठगी से संबंधित कोई संदिग्ध कॉल या गतिविधि नजर आए, तो वह तुरंत साइबर थाना को सूचित करें।