चेन झपटमारी का भगोड़ा अभियुक्त गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 23 2024

लखीसराय : आरपीएफ और जीआरपी किऊल ने चेन झपटमारी गिरोह के एक भगोड़ा अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त का नाम राजीव कुमार सहनी उर्फ मूतना (28) है, जो खगड़िया जिले के कमलपुर, वार्ड 11 का निवासी है। उसके खिलाफ जीआरपी किऊल में चेन झपटमारी के कांड संख्या 108/24, दिनांक 4.7.24, के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक आरपीएफ किऊल अरविंद कुमार सिंह और जांच अधिकारी श्रीनिवास सिंह, उप निरीक्षक जीआरपी किऊल, 23 जुलाई 2024 को खगड़िया पहुंचे। वहां उन्होंने आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के सहयोग से अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
करीब 1:30 बजे, कमलपुर वार्ड 11 में अभियुक्त को उसके घर के सामने स्थित एक तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। मौके पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद अभियुक्त को किऊल लाया गया, जहां जीआरपी किऊल में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई से रेलवे क्षेत्र में सक्रिय चेन छपटमारी गिरोह के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की दिशा में सफलता मिली है। स्थानीय निवासियों ने इस गिरफ्तारी को सुरक्षा की दृष्टि से एक सकारात्मक कदम माना है। अधिकारीयों ने जनता को आश्वासन दिया है कि रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।