लूट गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 25 2024

लखीसराय : एसआईटी की टीम ने अंतरजिला लूट गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट की बाइक, 9 मोबाइल, एक हजार नगद रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है।
इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 19 अप्रैल की देर शाम कजरा, पीरीबाजार और मुंगेर जिले के धरहरा में अपराधियों ने मोटरसाईकिल, रुपए, आभूषण और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान के दौरान मुंगेर जिले के फरदा गांव से छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चन्दन, हिमांशु और पिंटू को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि घटना में शामिल रहे दो अपराधी भागने में सफल रहे।
फिलहाल एसआईटी की टीम दोनों अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी है। गिरफ्तार चारों लूटेरों से पुलिस कड़ी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।