सड़क दुर्घटना में चार की मौत, एक जख्मी रेफर
- Post By Admin on Apr 22 2024

लखीसराय : जिले के मेदनीचैकी थाना क्षेत्र अंतर्गत हैवतगंज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक पर सवार पांच लोग में सें चार की मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल एक लोग को बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बाइक सवार बाकरचक गांव से बारात ऋषि पहाड़पुर गए हुए थे। जहां से लौटने के दौरान अहले सुबह अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया। इधर घटना में हुए मृतक की पहचान लखीसराय के नवटोलिया साध बाबा स्थान निवासी खुशीलाल यादव के पुत्र फुगी यादव, इसी जगह के निवासी आशिक महतो के पुत्र लक्ष्मी महतो, भवानीपुर निवासी सहेंद्र महतो के पुत्र मनीष कुमार एवं मुंगेर जिले की मिर्जापुर निवासी अजय शर्मा के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है तथा घायल की पहचान भवानीपुर निवासी अजय कुमार के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है।