शराब तस्कर समेत चार शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 18 2024

लखीसराय : जिले में उत्पाद पुलिस ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक चलाए गए छापेमारी अभियान में एक शराब तस्कर और तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान बाइक सवार दो तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए लेकिन उनकी बाइक और 45 लीटर शराब पुलिस ने जब्त कर ली है। फरार तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उत्पाद पुलिस सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी विलास यादव के पुत्र राहुल कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव निवासी कारू राम के पुत्र विनोद कुमार और महेंद्र मांझी के पुत्र विपिन कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
वहीं, टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला से रंजीत यादव के पुत्र गुलशन कुमार को डेढ़ लीटर अवैध देसी महुआ शराब के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के पास से बोरना और नवाबगंज गांव के कपिल देव यादव के पुत्र गुड्डू कुमार और सदानंद यादव के पुत्र शिवम कुमार बाइक पर सवार होकर अवैध शराब के साथ भागने में सफल रहे लेकिन उनकी बाइक और 45 लीटर शराब पुलिस ने जब्त कर ली। इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।