आमने-सामने हुई दो बाईक सवार की टक्कर में पांच जख्मी
- Post By Admin on Apr 22 2024
.jpg)
लखीसराय : सोमवार की सुबह जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर मंझवे मार्ग स्थित हरेवा गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में धीरा निवासी कौशल कुमार ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया, जहां उपस्थित चिकित्सक हंस कुमार पाठक ने उनका इलाज किया। घायलों में एक बाइक पर सवार मोहद्दीनगर गांव निवासी सिंहेश्वर महतो के पुत्र प्रमोद महतो, धोबी यादव के पुत्र सोनू कुमार, दशरथ महतो के पुत्र बसंत कुमार शामिल है जबकि दूसरे बाइक पर सवार गेरुआपुरसंडा गांव निवासी सौदी महतो के पुत्र रामचंद्र महतो एवं रामचंद्र महतो के पुत्र सुमन कुमार शामिल है।
इस संबंध में घायल मोहद्दीनगर गांव निवासी सोनू कुमार एवं बसंत कुमार ने बताया कि प्रमोद महतो के भाई की शादी में घीरा गांव बारात गए थे। जहां से वापस लौटने के क्रम में हरेबा के समीप हलसी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए सीधे सीधे मेरे बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सभी घायल हो गए। वहीं गेरुआपुरसंडा गांव निवासी सुमन कुमार ने बताया की हलसी से अपना घर गेरुआपुरसंडा जा रहे थे। तभी हरेवा के समीप बाइक अनियंत्रित हो दूसरे बाइक से टकरा गई। जिससे पिता पुत्र दोनो घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हलसी थाना में पदस्थापित एसआई सुजान अली सीएचसी हलसी पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में चिकित्सक डॉ हंस कुमार पाठक ने बताया की सड़क दुर्घटना में घायल पांच लोग आए थे। जिसमे प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि चार लोगो को मामूली चोटें आई थी। जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है। दो बाइक की टक्कर हुई और दोनो बाइक को बचाने के क्रम में एक ट्रैक्टर वाहन बिजली पोल से जा टकराया है।