हाइवा में आग लगाने वाले गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार, जेजेएमपी का नाम आया सामने

  • Post By Admin on Nov 18 2024
हाइवा में आग लगाने वाले गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार, जेजेएमपी का नाम आया सामने

लातेहार : जिले के गोलीटांड़ चौक के पास पांच नवंबर को कोयला लोड कर आ रहे ट्रेलर हाइवा और 14 चक्का ट्रक को आग लगाने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में उग्रवादी संगठन ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ (जेजेएमपी) के जुड़े होने का खुलासा भी किया है। जिसने ट्रांसपोर्टरों से लेवी वसूलने के लिए धमकियां दी थीं।

आगजनी और फायरिंग की घटना:
घटना पांच नवंबर की है। जब मगध कोलियरी से कोयला लोड करके आ रहे ट्रेलर हाइवा और ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी थी। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी और घटनास्थल पर जेजेएमपी के नाम से एक पर्चा भी छोड़ा था। पर्चे में लिखा था कि ट्रांसपोर्टर्स को ‘विक्रम जी’ के आदेश पर लेवी नहीं देने वालों के खिलाफ विध्वंसक कार्रवाई की जाएगी। इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया:
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस हमले में एक आपराधिक गिरोह शामिल था। जिसमें दस अपराधी थे। पुलिस ने गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम फ्लेन्द्र गंझू, रोहन गंझू, राजेन्द्र गंझू, संजय राम और सुनिल भगत हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटनास्थल से प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं।

जेजेएमपी के नाम पर लेवी वसूली:
पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस गिरोह ने जेजेएमपी के नाम पर चतरा, लातेहार और रांची जिलों के कोयला ट्रांसपोर्टर, ठेकेदारों और व्यापारियों से धमकाकर लेवी वसूली का कार्य किया था। गिरोह के कई सदस्य पहले माओवादी और अन्य उग्रवादी संगठनों से जुड़े रहे हैं।

छापेमारी और कार्रवाई:
गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, बारियातु थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।