बालूमाथ में कोयला व्यवसायी के घर पर गोलीबारी, दहशत का माहौल

  • Post By Admin on Dec 07 2024
बालूमाथ में कोयला व्यवसायी के घर पर गोलीबारी, दहशत का माहौल

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर पर गोली चलाई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। गोलीबारी की यह घटना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

घटना के कुछ समय बाद मयंक सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वारदात की जिम्मेदारी ली। मयंक सिंह ने अपने पोस्ट में इसे "सिर्फ ट्रेलर" करार देते हुए कोयला व्यवसायियों को चेतावनी दी कि गिरोह की अनुमति के बिना कोई भी व्यापारिक गतिविधि नहीं की जाए। उसने भविष्य में "बड़ा धमाका" करने की धमकी भी दी है।

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही गिरोह के सोशल मीडिया पोस्ट को भी जांच में शामिल किया जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।