राजनीतिक चर्चा के बीच बघौर में मारपीट, मामला दर्ज

  • Post By Admin on May 15 2024
राजनीतिक चर्चा के बीच बघौर में मारपीट, मामला दर्ज

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बघौर गांव में मंगलवार की देर शाम राजनीतिक चर्चा के दौरान दो पक्षों के बीच आपस में ही तू-तू-मैं-मैं हो गई। बातचीत से शुरू हुई बहस देखते ही देखते गाली-गलौज एवं मारपीट में बदल गया। जिसके बाद स्थानीय थाने में स्व. जवाहर महतो के पुत्र हरिशचन्द्र कुमार महतो द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर मामला दर्ज करने को लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें गांव के ही रामानंद सिंह के पुत्र सुभाष सिंह, सुभाष सिंह के पुत्र गोलू सिंह तथा जयप्रकाश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को अभियुक्त बनाया गया है।