भोजपुर में 2 बदमाशों का भयंकर एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली
- Post By Admin on Mar 10 2025

भोजपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन की सरकार का दावा करते हैं लेकिन सूबे के सभी जिलों से आए दिन अपराध की खबरे सामने आते रहते हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आई है। जहां अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।
पुलिस और बदमाशों के बीच भयंकर मुठभेड़
इसी कड़ी में जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच भयंकर मुठभेड़ हो गई। जिसमें 2 अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक युवक को गोली मारकर अपराधी भाग रहे थे। जिसके बाद रास्ते में उनका सामना पुलिस से हो गया। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया।
प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को मारी गोली
पुलिस को घटनास्थल से 2 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भोजपुर एसपी ने बताया कि रविवार (9 मार्च) की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मार दी है। वारदात के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और भाग रहे अपराधियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोस्त के साथ तिलक में शामिल होने जा रहे थे पप्पू सिंह
बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह अपने साथी के साथ कार से बक्सर जिले के बगेन गोला स्थित गांव में तिलक समारोह में जा रहे थे। रास्ते में कौरा गांव के पास बाइक सवार दो अपराधी उनकी कार के पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली पप्पू सिंह की जांघ में लगी है। घायल पप्पू सिंह ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।