मोतिहारी में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़

  • Post By Admin on Nov 21 2024
मोतिहारी में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी समीर सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी है. जख्मी समीर सिंह को इलाज के लिए पुलिस ने कोटवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. यहां बता दें कि जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर चौक के समीप 18 नवंबर की देर शाम आईसीआईसीआई बैंक कर्मी अनीश कुमार के साथ लूटपाट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने कुख्यात समीर सिंह को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से गिरफ्तार किया.गिरफ्तार समीर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने गई पुलिस पर छुपाये गए हथियार से समीर ने फायर कर दिया. जिस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें समीर सिंह जख्मी हो गया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है.

दर्जनों मामलों में वांछित है कुख्यात समीर सिंह 

पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधी समीर सिंह संग्रामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. मोतिहारी में यह तीन लूटकांडों में फरार चल रहा था. कुख्यात समीर अररिया के रिमांड होम से यह कुछ दिन पहले फरार हुआ था. जिस मामले में अररिया में एक सनहा भी दर्ज है. एसपी ने आगे बताया कि गत् 18 नवंबर को डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक बैंककर्मी की गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली गयी थी. उस घटना के उद्भेदन के लिए चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया है.घटना में शामिल कुख्यात शार्प शूटर समीर सिंह को एसआईटी ने गिरफ्तार किया. मृतक की लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है.

एसपी के मुताबिक गिरफ्तार समीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर उसने गोली चला दी थी. इस घटना में दो अन्य अपराधी शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार समीर की निशानदेही पर एसआईटी उसको साथ लेकर उसके द्वारा बताये जगह पर छुपाकर रखे गए हथियार को बरामद करने गई थी. जहां छुपाये गए हथियार से उसने हमला कर भागना चाहा. कुख्यात द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिससे वह जख्मी हो गया. एसपी के मुताबिक इस कांड का त्वरित उद्भेदन एवं कुख्यात समीर को गिरफ्तार करने वाली टीम को बीस हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.