अवैध शराब मामले में धंधेबाज सहित पियक्कड़ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 26 2024
अवैध शराब मामले में धंधेबाज सहित पियक्कड़ गिरफ्तार

लखीसराय : अवैध शराब निर्माण को लेकर पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की जिसके दौरान 15 लीटर देशी महुआ चुलाई बरामद किया एवं छापेमारी के दौरान कई ठिकानो से अवैध शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

अवैध शराब निर्माण के लिए जिले के सबसे विख्यात जगह अमहरा थाना क्षेत्र के गंगटा में उत्पाद की टीम ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए 15 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि गंगटा मोड़ से गिरफ्तार हुआ धंधेबाज मिठानी कोलियारी आसनसोल कुल्ली वर्धमान निवासी जगदीश केवट का पुत्र विश्वनाथ केवट है, जो कि हाल में गंगटा में रह रहा था। इसके अलावा जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के बहापुल चेक पोस्ट से दो पीने वाले पकड़े गए है, जिनमें कोठवा बीरूपुर निवासी स्व. नारायण महतो का पुत्र विनोद महतो, कुमैठा हलसी निवासी सुरेन्द्र ढ़ाढ़ी का पुत्र दीपक ढ़ाढ़ी शामिल है। वहीं जिले के हलसी थाना क्षेत्र के घोघसा चेक पोस्ट से बिल्ली निवासी बद्री साव के पुत्र सुरेन्द्र साव को नशे की हालत में पकड़ा गया है। जबकि मानपुर हलसी से शाहनगर रामगढ़ चौकी निवासी स्व. कपिलदेव यादव का पुत्र दिलीप यादव को अवैध शराब पीने के मामले में जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना लखीसराय अंतर्गत झरझरिया पुल से तिलोखर अमहरा निवासी कारेलाल साव के पुत्र दीपक साव, नीमा वार्ड एक हलसी निवासी यदुनंदन केवट के पुत्र अमित कुमार को भी नशे की हालत में पकड़ा गया है। जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा गुमटी से भी दो पीने वाले पकड़ाए है, जिनमें धनौरी वार्ड 12 सूर्यगढ़ा निवासी छोटन मांझी का पुत्र अशोक मांझी तथा सहमालपुर कजरा निवासी प्रताप यादव का पुत्र मुकेश यादव शामिल है।