शराबबंदी के बावजूद नहीं थम रहे नशेड़ी, सात पकड़ाए
- Post By Admin on May 01 2024

लखीसराय : शराबबंदी को आठ साल पूरे हो गए परंतु आज भी इसका कोई फायदा धरातल पर मिलता नजर नहीं आ रहा है। ताज्जुब तो इस बात का होता है कि दो चरण का चुनाव भी हो चुका है और क्षेत्र के आदर्श चुनाव आचार संहिता जारी भी है। बावजूद इसके अवैध शराब का सेवन करने से लोग नहीं चूक रहे है।
बता दें कि ताजा मामलें में उत्पाद टीम ने मंगलवार को सदर थाना अंतर्गत झिंझरिया पुल से दो पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा है। जिनमें नबावगंज वार्ड 6 सूर्यगढ़ा निवासी सुभाष राम का पुत्र विकाश कुमार तथा इसी गांव के प्रेम राम का पुत्र सनतनु कुमार शामिल है। इसके अलावा उत्पाद टीम ने जिले के चानन थाना क्षेत्र के भंडार मोड़ से पांच पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा है। इनमें वासकुंड कोड़ासी निवासी स्व. कारू कोड़ा का पुत्र जागेश्वर कोड़ा, सनखपड़ी कोड़ासी निवासी मंगल कोड़ा का पुत्र मनोज कोड़ा, सतघरवा कोड़ासी निवासी एतवारी कोड़ा का पुत्र सोहराय कोड़ा, सनखपड़ी लक्ष्मीपुर जमूई निवासी स्व. नागेश्वर यादव का पुत्र मनीष कुमार यादव तथा इसी गांव के लेखो यादव का पुत्र गणेश यादव शामिल है।