नाबालिग के साथ यौनाचार के मामले में शैक्षणिक संस्थान का संचालक गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 14 2024
लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र के थाना रोड में ही संचालित एक शैक्षणिक संस्थान में कलियुगी शिक्षक द्वारा गुरु शिष्या संबंध को शर्मशार करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में मॉडर्न मैथमेटिक्स टीचिंग सेंटर के संचालक हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर ग्राम वासी सरयुग महतो के पुत्र राजेश कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक संस्थान में आवासीय छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। छात्रावास में रहने वाली एक नाबालिग पीड़िता द्वारा यौनाचार का शिकायत किया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा गुप्त रूप से संस्थान पर नजर रखा जा रहा था। इस दौरान मामला संदिग्ध पाया गया तो छापामारी की गई। जिसमें संचालक के कमरे से कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद संचालक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट एवं अन्य संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए भेजा जा रहा है।