दिल्ली के शातिर अपराधी का पुलिस से मुठभेड़
- Post By Admin on Jan 09 2023

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली से हुआ घायल
गाजियाबाद: स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम रविवार की रात में पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से यह बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) डॉ. इरज राजा ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम ने गढ़ी कटैया से अंसार विहार की ओर जाने वाली सर्विस रोड के पास नगरपालिका मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया। तो वह व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को पीछे मोड़ कर तेज गति से मुड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की। बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया व मौके पर बदमाश को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम डब्बू निवासी गलीं नं 15 शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली बताया है। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों से टायर, बैट्री, म्यूजिक सिस्टम आदि चोरी करता है। वह थाना लोनी से चोरी में वांछित चल रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।