तेज रफ्तार का कहर, दो हादसों में हुई तीन मौतें
- Post By Admin on Apr 10 2025

गाजियाबाद : जिले में तेज रफ्तार ने बरपाई कहर। बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार देर रात हापुड़ रोड पर एक तेज रफ्तार कार कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस हादसे का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार है। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीऔर हादसे के जांच में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा थाना कविनगर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर देर रात 2:30 बजे के आसपास हुआ। पुराने बस अड्डे से हापुड़ चुंगी की तरफ जाने वाली लेन पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ग्रीन बेल्ट में पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं, मीरजापुर में ट्रक और डंपर में आमने-सामने की टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लगने से डंपर चालक की जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा मोड़ के पास बीती रात ट्रक और डंपर में आमने-सामने टक्कर होने से दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि डंपर चालक अंदर फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। दोनों गाड़ियों में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम बुलाकर आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान एक रूट घंटों बाधित रहा। मृतक डम्पर के चालक बब्बन है जो ग़ैपुरा थाना विंध्याचल, मिर्जापुर का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर ट्रक में जले हुए अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि डंपर और ट्रक के आमने-सामने टक्कर में दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। डंपर चालक की जलने से मृत्यु हो गई है, डम्पर के चैम्बर में शव के अवशेष पड़े मिले है। ट्रक में गेहूं लदा हुआ था, जो गलत साइड से आ रहा था इसी कारण हादसा हुआ है। दोनों वाहनों के मालिकों को घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया। थाना लालगंज पुलिस ने मृतक के शव और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।