आम के बगीचे में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

  • Post By Admin on Sep 06 2024
आम के बगीचे में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दरमाहा गांव में आज उस वक्त  हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने आम के बगीचे में एक युवक के शव को देखा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची केसरिया पुलिस ने मृतक के शव को दरमाहा से नारायणपुर जाने वाली सड़क के किनारे आम के बगीचे से बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान 42 वर्षीय ब्रजनंदन पटेल के रूप में हुई है. वह चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव का रहने वाला था, जो दरमाहा स्थित अपने ससुराल में रह कर ट्रैक्टर चलाता था. केसरिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक का शव औंधे मुंह बगीचे में जमीन पर पड़ा हुआ मिला है. शव के समीप आम के पेड़ में लाल गमछा भी बांधा हुआ मिला. थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग की संभावना जताते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है.