दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को मारी गोली, लूटे 2.95 लाख रुपए 

  • Post By Admin on Jan 13 2025
दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को मारी गोली, लूटे 2.95 लाख रुपए 

समस्तीपुर : जिले के बिथान थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उससे 2.95 लाख रुपए लूट लिए। यह घटना उजान पूसहो सड़क पर भोला डिपो के पास हुई, जब नवीन साह नामक सीएसपी संचालक बिथान से रुपए लेकर अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। 

अपराधियों ने घात लगाकर नवीन पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद घायल नवीन को तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया। नवीन साह उजान निवासी राजेश साह के पुत्र हैं और जगमोहरा में सीएसपी चलाते हैं।

पुलिस के अनुसार, अपराधी रुपए से भरा बैग, लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बैग में 2.95 लाख रुपए होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।