हैवानियत की हद पार : बदमाशों ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, फिर जिन्दा जलाया
- Post By Admin on May 10 2024
 
                    
                    नवादा : बीती रात झारखंड की सीमा पर बदमाशों ने एक युवक को मोटरसाइकिल सहित पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डाला। मृत युवक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डुमरी झारा निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार साव (30) के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार, इस हत्या की वारदात नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के झरनमा के आसपास हुआ। घटना के बाद, झारखंड और बिहार की पुलिस में विवाद उत्पन्न हो गया, जिससे परिजनों को थानों के चक्कर काटने पड़े। रिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश और उसका छोटा भाई रानीगदर जा रहे थे। वहां तालाब खुदाई का काम चल रहा था। दोनों ट्रैक्टर में डीजल देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जंगल का सुनसान इलाका देख अपराधियों ने दोनों को पकड़ लिया। किसी तरह छोटा भाई जान बचाकर वहां से भाग निकला मगर मुकेश को अपराधियों ने पकड़ लिया और उसके पास रहे डीजल से उसे जिंदा जला दिया। उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।
घर वालों को इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर की सूचना मिलते ही, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव को उठाकर झारखंड की लोकाय थाना ले जाया गया, लेकिन पुलिस के प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया गया। अंततः, आंदोलन के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और अगली कार्यवाई की शुरुआत की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है। अब यह देखना होगा कि पुलिस अपराधियों को कैसे पकड़ती है और इस मामले में न्याय की राह कैसे खोजती है।