बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

  • Post By Admin on Dec 21 2024
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

समस्तीपुर : जिले के बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल यह पूरी घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर की है। अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।  

घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक, कई थानों की पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी विजय कुमार गुप्ता और उनके एक अन्य सहयोगी के रूप में हुई है।  

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है।  

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर लोग प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है।