पटना में अपराधियों का तांडव : 19 साल के छात्र की सरेराह गोली मारकर हत्या

  • Post By Admin on Aug 17 2025
पटना में अपराधियों का तांडव : 19 साल के छात्र की सरेराह गोली मारकर हत्या

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय छात्र राज कृष्णा को गोली मार दी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे सरिस्ताबाद मोड़ के पास अपराधियों ने छात्र राज कृष्णा को गोली मारी। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है ताकि अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सके।

पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया, “गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिस्ताबाद मोड़ के पास एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही की गई। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना की गहन जांच की जा रही है।”

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनु कुमारी ने मीडिया को बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और मामले की तहकीकात में कई टीमें लगी हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले, 14 अगस्त को भी पटना के चमडोरिया किला रोड इलाके में सन्नी कुमार नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

लगातार हो रही हत्याओं से राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग पुलिस से शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।