केसरिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी से ढाई लाख लूटा

  • Post By Admin on Sep 02 2024
केसरिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी से ढाई लाख लूटा

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सीएसपी को लूट लिया. अपाचे बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने केसरिया-अरेराज स्टेट हाइवे के महमदपुर चौक पर संचालित सेन्ट्रल बैंक के सीएसपी को निशाना बनाया और करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए खजुरिया की ओर भाग निकले. सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के मुताबिक प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे वह ज्यों ही सीएसपी केन्द्र का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुआ त्यों ही केसरिया की ओर से अपाचे बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे. एक युवक ने अपना बैलेंस जांच करने को कहा और इतने में दूसरे युवक ने मेरे माथे पर पिस्टल सटा दिया और काउन्टर में रखे पैसे को लूटकर भाग निकले.

दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर एसडीपीओ ने शुरु की मामले की जांच

केसरिया के महमदपुर में हुए सीएसपी लूटकांड की सूचना मिलते ही चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम एवं केसरिया के थानाध्यक्ष उदय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. एसडीपीओ ने सीएसपी संचालक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली.इस संदर्भ में पुछे जाने पर एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि सीएसपी केन्द्र के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.