कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी

  • Post By Admin on Nov 29 2024
कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी

लातेहार : गुरुवार सुबह जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटना सुबह करीब 4 बजे हुई जब अज्ञात अपराधी ट्रकों को निशाना बनाकर गोलियां चलाने लगे। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी को चोट नहीं आई लेकिन ट्रकों पर गोलियों के निशान जरूर पड़ गए। ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों में छिप गए थे, जिससे उनकी जान बच गई।

घटना के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों और घटना से संबंधित लोगों से पूछताछ की। कुख्यात अपराधी मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है और कहा कि फायरिंग का आदेश उसने दिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।