रेलवे कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने जमकर मचाया उत्पाद, दो वाहनों में आगजनी

  • Post By Admin on Dec 02 2024
रेलवे कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने जमकर मचाया उत्पाद, दो वाहनों में आगजनी

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने कोयला लदे दो वाहनों में आग लगा दी और वाहन चालकों के साथ बदसलूकी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने मकईयाटांड़ के पास कोयला लदे एक वाहन को रोककर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब दूसरा वाहन वहां से भागने की कोशिश कर रहा था तो अपराधियों ने फायरिंग कर उसे रोक लिया। इसके बाद चालक को गाड़ी से उतारकर दूसरे वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।

घटना के शिकार ट्रक चालक साबिर अंसारी ने बताया कि वह तुबेद से कोयला लेकर कुसमाही साइडिंग जा रहा था जब चार अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया। अपराधियों ने पहले उसका मोबाइल छीन लिया और वाहन में आग लगा दी। साबिर ने बताया कि अपराधियों ने उसे धमकाते हुए मौके से भगा दिया और घटना स्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा।

गौरतलब हो कि तीन दिन पहले ही बालूमाथ में कोयला वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से कोल साइडिंग के वाहन मालिकों और चालकों में दहशत का माहौल है। वही, पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।