दो धंधेबाज पांच पीने वाले गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 07 2024

लखीसराय : उत्पाद टीम ने रविवार को अवैध शराब पीने एवं बेचने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो लोग बेचने वाले हैं जबकि बाकी पांच पीने वाले है। टीम को यह कामयाबी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिली है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा गुमटी से दो लोग नशे की हालत में पकड़े गए है जिनमें लखना निवासी स्व. मदन बिंद का पुत्र अमित कुमार तथा माताडीह धरहरा मुंगेर निवासी प्रकाश यादव का पुत्र ललन कुमार शामिल है। वहीं, जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी चौक से दो पीने वाले पकडे गए जिनमें कैंदी निवासी नागो महतो का पुत्र राहुल कुमार, जनार्दन विश्वकर्मा का पुत्र सुमन विश्वकर्मा शामिल है। जबकि जिले के मेदनी चौकी थाना अंतर्गत रसूलपुर चेक पोस्ट से बंशीपुर सूर्यगढ़ा निवासी गनौरी मांझी के पुत्र करण कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा जिले के कजरा थाना अंतर्गत शिव मंदिर पोखरामा से बाईक सवार दो युवक को दो लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है, जो कि अलीनगर वार्ड 8 निवासी जयबहादुर साव का पुत्र रितिक कुमार, बिलाटू पासवान का पुत्र कन्हैया कुमार है।