दहेज हत्या के तीन फरार आरोपितों पर कोर्ट का शिकंजा, ढोल-नगाड़े के साथ गांव में चस्पा हुआ इश्तेहार
- Post By Admin on Jul 01 2025

लखीसराय : तेतर हट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव में दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन नामजद आरोपितों पर अब कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) लखीसराय की अदालत ने सोमवार को तीनों आरोपितों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत इश्तेहार जारी करते हुए उन्हें न्यायालय में समर्पण करने का अंतिम मौका दिया है।
मामला तेतर हट थाना कांड संख्या 91/25, दिनांक 14 मई 2025 का है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80 के तहत दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिसके चलते कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की।
अभियुक्तों में निशा देवी, पति - सुरेश यादव, सुरेश यादव, पिता - सकलदेव यादव, रोहित कुमार, पिता - सुरेश यादव शामिल हैं। तीनों का संबंध नोनगढ़ गांव, थाना तेतर हट, जिला लखीसराय से है।
सोमवार को पुलिस टीम ने अदालत के आदेश पर गांव में ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी कराते हुए अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में इस कार्यवाई की व्यापक चर्चा रही।
पुलिस ने ग्रामीणों को सूचित किया कि यदि अभियुक्त तय समय सीमा के भीतर न्यायालय में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
इधर, पुलिस ने अगली कानूनी प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी है। मामले को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहेज हत्या के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की सराहना हो रही है।