शादी समारोह में चली गोली, युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on Dec 13 2024
शादी समारोह में चली गोली, युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में शादी के भोज के दौरान गोली चलने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर मुहल्ला निवासी मोहम्मद अमन के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर रात की है जब बारात प्रस्थान से पहले आयोजित भोज के दौरान एक अज्ञात युवक ने अमन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सदल बल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर छापेमारी तेज कर दी गई है और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। सूत्रों के अनुसार, भोज के दौरान अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।