नहर में मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  • Post By Admin on Jul 03 2024
नहर में मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूर्वी चंपारण : कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत के गोसाई बाड़ी टोला वार्ड नंबर 7 में स्थित नहर से बुधवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह शव तिरहुत मुख्य नहर से निकलने वाली नहर में पाया गया, जो महारानी भोपत पंचायत से गुजरते हुए जसौली पट्टी पंचायत तक जाती है। ग्रामीणों ने सुबह नहर में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी।

सूचना पर कोटवा पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि, "शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पहचान के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल के शीतगृह में रखा जाएगा।"

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को महिला की पहचान के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

नहर में शव मिलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।