नहीं रूक पा रही अवैध शराब की कालाबाजारी

  • Post By Admin on Apr 13 2024
नहीं रूक पा रही अवैध शराब की कालाबाजारी

लखीसराय : जिले में शराबबंदी के तहत लगातार जारी कार्यवाई के बावजूद अवैध शराब की कालाबाजारी नहीं रूक पा रही है। दूसरे शब्दों में ऐसा भी कह सकते हैं कि इस कानून के रक्षक ही भक्षक बने हुए है जिसके चलते 7 साल बीतने के बाद भी यह कानून धरातल पर अमली-जामा नहीं पहन पा रहा है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पीने वाले एवं बेचने वाले को न्यायालय से जल्द ही बेल मिल जाने से किसी तरह का खौफ नहीं रह गया है। नतीजा अब भी हर दिन पुलिसिया कार्यवाई में इसके धंधेबाज और शौकीन पुलिस की पकड़ में आ ही रहे हैं।

ताजा मामले में उत्पाद टीम ने शनिवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जिले के कबैया थाना अंतर्गत संसार पोखरवार्ड 19 से मोहन मांझी के पुत्र प्रकाश कुमार को 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। जबकि जिले के हलसी थाना अंतर्गत घोघसा चेक पोस्ट से तेतरहाट थाना के झिनौरा वार्ड 12 निवासी टाली मांझी के पुत्र हरिकांत मांझी तथा स्व. रमन यादव के पुत्र दिनेश कुमार को एक-एक लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ नशे की हालत में पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त मौके पर जांच अभियान के दौरान जमूई के चन्द्रदीप थाना के मंदरा निवासी गियास खान के पुत्र राजन खान, कौआकोल नवादा निवासी स्व. प्रेमानंद विश्वकर्मा के पुत्र सुनील शर्मा, बिल्ली हलसी निवासी मो. हसन साह के पुत्र ओजिर साह को नशे की हालत में पकड़ा गया है। वहीं जिले के किउल थाना अंतर्गत वंशीपुर हाॅल्ट से लाखोचक निवासी सागर यादव के पुत्र बलराम कुमार को नशे में पकड़ा गया है। नोनगढ़ चेक पोस्ट से तेतरहाट थाना क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी मो. मुस्लिम मिया के पुत्र आमिर अंसारी को पकड़ा गया है। बड़हिया थाना क्षेत्र के बाहापुल चेक पोस्ट से पोखर पर वार्ड 10 मदौर पटना निवासी मोती महतो के पुत्र हेमंत कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है। जिले के कबैया थाना क्षेत्र के किउल बस्ती से हेमजापुर धरहरा मुंगेर निवासी स्व. चन्द्रदेव पासवान के पुत्र संजय पासवान तथा पचना रोड किउल बस्ती निवासी स्व. प्रभू साहनी के पुत्र दिलीप साहनी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।