120 लीटर चुलाई शराब लदी बाइक जब्त, धंधेबाज फरार
- Post By Admin on Apr 23 2024

लखीसराय : उत्पाद टीम को देखकर सदर थाना क्षेत्र के गढ़ी चैक पर शराब लदी बाइक छोड़कर अज्ञात धंधेबाज फरार हो गया है। बाइक जब्त करते हुए 120 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है।
मंगलवार को उत्पाद की टीम ने इस कार्रवाई के अतिरिक्त जिले के कजरा थाना क्षेत्र के कजरा गुमटी से जांच के दौरान पांच पीने वाले को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। जिनमें श्री घना कजरा निवासी स्व. महेन्द्र यादव का पुत्र बब्लू यादव, इसी गांव के धनेश्वर राम का पुत्र डब्लू कुमार, माणिकपुर थाना के टाल बंशीपुर निवासी सोपारी मंडल का पुत्र धीरज मंडल, देवाचक जमूई निवासी जदवी यादव का पुत्र बीरू यादव, पाडो बरहट जमूई निवासी श्याम यादव का पुत्र अरूण कुमार शामिल है। वहीं जिले के हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा चेक पोस्ट से दो पीने वाले जांच के दौरान नशे में पकड़ाए है। इनमें सिंहपुर हलसी निवासी लखन मांझी का पुत्र धर्मराज मांझी, कोनाग हलसी निवासी भगवान दास का पुत्र राज कुमार भूईंया शामिल है। इसकी जानकारी उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने दी।