अमृतसर बम धमाका : पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका, जांच तेज
- Post By Admin on Mar 15 2025

अमृतसर : ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर शुक्रवार देर रात हुए धमाकों के मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस ओर इशारा किया है। पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल (IG) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिसमें दो बाइक सवार संदिग्ध नज़र आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का दावा - ISI पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रही
IG भुल्लर ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब के गरीब तबके के युवाओं को बरगलाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिलवा रही हैं। हाल ही में हुए अन्य मामलों में भी सामने आया है कि ISI समाज के कमजोर वर्ग को निशाना बना रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और पैसे के लालच में इस तरह की हरकतों में शामिल न हों, वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
CM भगवंत मान ने कहा - पंजाब की शांति भंग करने की कोशिशें जारी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को अस्थिर करने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन किसी भी गैर-सामाजिक तत्व को बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारी पुलिस अपग्रेडेड है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान नहीं चाहता कि पंजाब में अमन-चैन बना रहे, लेकिन हम अपने लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि प्रदेश में भाईचारा और शांति हर हाल में बरकरार रहेगी।"
धमाके के बाद इलाके में दहशत, बम निरोधक दस्ते ने संभाला मोर्चा
घटना शुक्रवार रात 12:50 बजे की है जब ठाकुरद्वारा मंदिर के पास अचानक दो धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाकों की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावरों का मकसद क्या था और इस हमले की साजिश कहां से रची गई।
सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार हमलावर, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे हैं, जो मंदिर के बाहर कुछ विस्फोटक फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं। पुलिस इनकी पहचान में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
नशे और अपराध पर भी बोले CM मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को अशांत करने के लिए ड्रग्स, गैंगस्टर और फिरौती जैसी साजिशें लगातार चल रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। मोगा में शिवसेना नेता की हत्या के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा BSF से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन के ज़रिए नशे की तस्करी में भी 70% की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है और पंजाब में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।"