12,000 की खरीदारी कर तान दिया पिस्तौल, भय में व्यवसाई
- Post By Admin on Jan 06 2025

समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चकवाखर चौक पर शनिवार की शाम एक कपड़ा व्यवसायी के साथ लूट की घटना सामने आई। दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से करीब 12 हजार रुपये मूल्य का कपड़ा लूट लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के अनुसार, शनिवार की शाम पल्सर बाइक पर सवार दो युवक खतुआहा चौक स्थित एक कपड़े की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से कपड़े दिखाने की मांग की और दो झोलों में कपड़े पैक कराए। जब दुकानदार ने पैसे की मांग की, तो एक बदमाश ने पिस्तौल तान दिया और उसे डरा-धमका कर कपड़े लेकर फरार हो गए। बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें एक युवक नकाब पहने हुए था और दूसरा युवक बिना नकाब के दिखाई दे रहा है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने लगभग 12 हजार रुपये के कपड़े लूटे। घटना के बाद उन्होंने खानपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से इलाके में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन से अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।