अधिवक्ता सुनिल ठाकुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

  • Post By Admin on Sep 07 2024
अधिवक्ता सुनिल ठाकुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

पूर्वी चंपारण (एस.के.पंकज) : पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अधिवक्ता सुनील ठाकुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुजीत कुमार ने मोतिहारी सिविल कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-6 के न्यायालय में शनिवार को आत्म-समर्पण कर दिया. इस बावत जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिखर चौधरी ने कहा कि अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार दबाव बना रही थी, जिसके कारण तुरकौलिया थाना कांड संख्या-374 /24 के मुख्य अभियुक्त सुजीत कुमार को आत्म-समर्पण करना पड़ा. इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी के सलाखों के पीछे जाते हीं न्याय की आस लगाए यहां के अधिवक्ता समाज में आशा की किरण जगी है. 

जिला बार एसोसिएशन ने एसपी को दिया धन्यवाद

पुलिस दबिश के कारण अधिवक्ता सुनिल ठाकुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किए जाने पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे ने कहा कि एसोसिएशन की कमेटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. इस बाबत पुलिस अधीक्षक मोतिहारी को लिखित आवेदन देकर भी जिला बार एसोसिएशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी और अब पुलिसिया दबिश के कारण मुख्य आरोपी का जेल जाना एक अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि इससे कानून के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा. महासचिव श्री दुबे ने जिला पुलिस कप्तान, सहायक पुलिस अधीक्षक सहित थानाध्यक्ष तुरकौलिया को मुख्य आरोपी पर दबिश के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आशा है एक और बचे हुए अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द होगी.

बीते 26 अगस्त को अधिवक्ता सुनिल ठाकुर पर हुआ था जानलेवा हमला

यहां बता दें कि बीते 26 अगस्त को आरोपियों के द्वारा अधिवक्ता सुनील ठाकुर के सिर पर जानलेवा प्रहार किया गया था जिससे वह अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर हालत में उन्हें मोतिहारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उनकी स्थिति को और गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान 28 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत के बाद से अधिवक्ताओं में उक्त घटना के प्रति गुस्से का माहौल था. अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बार एसोसिएशन के महासचिव श्री दूबे के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिलकर एक आवेदन सौंपा जिसमें पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता राकेश ठाकुर सहित सिविल कोर्ट मोतिहारी के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, हरेश्वर सिंह, चंद्रलोकी मिश्रा, आलोक चंद्रा, शिवलाल सहनी, सूरज मिश्रा, पवन कुमार, बाबुल पांडेय, संतोष सिंह, विवेक द्विवेदी एवं एस.के.पंकज सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे.