पटना छात्रा दुष्कर्म-हत्या मामला में एबीवीपी ने जताई नाराजगी, दोषियों को कड़ी सजा की मांग
- Post By Admin on Jan 17 2026
मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मुजफ्फरपुर की गायघाट इकाई द्वारा पटना में नीट की छात्रा के साथ हुए जघन्य बलात्कार एवं हत्या की घटना के विरोध में छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पटना के एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद निवासी छात्रा गायत्री के साथ हॉस्टल संचालक एवं उसके सहयोगियों द्वारा बलात्कार किया गया और बाद में अत्यंत क्रूर तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
इस अवसर पर प्रियांशु प्रिया ने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले लोग समाज के लिए अभिशाप हैं और ऐसे अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। वहीं नेहा कुमारी ने कहा कि केवल मुख्य आरोपी ही नहीं, बल्कि इस अपराध में शामिल सभी सहयोगियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। एबीवीपी के जिला संयोजक अभिनव राज ने कहा कि दोषियों की सिर्फ गिरफ्तारी ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें जल्द से जल्द कठोर सजा, यहां तक कि फांसी दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।
प्रदर्शन के दौरान रीति कुमारी, साक्षी कुमारी, कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, सृष्टि कुमारी, दिव्या कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की ।