वैकल्पिक मछुआ बिल अभियान को मिली गति, कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने सौंपा बिल का प्रारूप

  • Post By Admin on Jan 17 2026
वैकल्पिक मछुआ बिल अभियान को मिली गति, कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने सौंपा बिल का प्रारूप

मुजफ्फरपुर : मछुआ समुदाय के अधिकार, आजीविका और जलवायु न्याय को लेकर चल रहे “वैकल्पिक मछुआ बिल” अभियान को शनिवार को नई मजबूती मिली। अंडीगोला, मुजफ्फरपुर में सरला श्रीवास सामाजिक-सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक एवं प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कुमार को “वैकल्पिक मछुआ बिल” की एक प्रति सौंपते हुए इसके उद्देश्य और जरूरतों से अवगत कराया।

इस अवसर पर सुनील कुमार ने बताया कि जल श्रमिक संघ और बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 21 और 22 दिसंबर 2025 को भागलपुर स्थित होटल आमंत्रण में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय शिविर के दौरान इस वैकल्पिक मछुआ बिल का मसौदा तैयार किया गया था। शिविर में गंगा, कोशी और उनकी सहायक नदियों पर निर्भर मछुआ समुदाय के जीवन, आजीविका, आवास अधिकार और जलवायु न्याय जैसे गंभीर मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

सुनील कुमार ने कहा कि यह वैकल्पिक मछुआ बिल नदी पर आश्रित समुदायों की वास्तविक समस्याओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि नीति निर्माण में उनकी आवाज़ को स्थान मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बिल को व्यापक समर्थन दिलाने के उद्देश्य से इसे जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों तक पहुंचाया जा रहा है।

इसी क्रम में “वैकल्पिक मछुआ बिल” की प्रतियां मुजफ्फरपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्य जल संसाधन मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद, बिहार विधान परिषद सदस्य वंशीधर बृजवासी, लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान ‘अनहद शुभ श्री जन संवाद’ के संयोजक एवं पर्यावरणविद सुरेश कुमार गुप्ता, बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विक्रम जय नारायण निषाद, मुजफ्फरपुर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सहनी, शंभु मोहन प्रसाद तथा एक्टिविस्ट 100 के सोनू सरकार को भी सौंपी गई है।

अभियान से जुड़े लोगों का मानना है कि वैकल्पिक मछुआ बिल के जरिए नदी-आधारित समुदायों के हितों को सुरक्षित करने की दिशा में एक ठोस पहल की गई है, जो आने वाले समय में राज्य और केंद्र स्तर पर नीतिगत बदलाव का आधार बन सकती है।