मौज-मस्ती में गई दोस्त की जान, इंदौर में कंप्रेसर से हवा भरने के बाद फटी नसें

  • Post By Admin on Apr 14 2025
मौज-मस्ती में गई दोस्त की जान, इंदौर में कंप्रेसर से हवा भरने के बाद फटी नसें

इंदौर : इंदौर में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दोस्तों के मजाक ने एक युवक की जान ले ली। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित आजाद नगर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ रामगोपाल दाल मिल में काम करने वाले मोतीराम खरगोन के साथ उसके दोस्तों ने शरारत करते हुए उसके शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी। हवा का दबाव इतना अधिक था कि उसकी नसें फट गईं और वह बेहोश हो गया।

हालात बिगड़ने के बाद आरोपी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों धीरज लौवंशी और महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मोतीराम खरगोन, जो कि मूल रूप से खरगोन का निवासी था, इंदौर के तीन इमली पालदा इलाके में किराए के मकान में रहकर दाल मिल में काम करता था। मिल में दाल साफ करने के लिए कंप्रेसर का इस्तेमाल किया जाता था। घटना के दिन मोतीराम और उसके साथी कंप्रेसर से कपड़ों की धूल साफ कर रहे थे। इस दौरान मोतीराम ने मजाक में अपने साथी धीरज के शरीर में हवा भरने की कोशिश की, जिसके बाद धीरज ने कंप्रेसर का पाइप छीना और मोतीराम के शरीर में हवा भर दी।

हवा के प्रेशर से मोतीराम की नसें फट गईं और वह गिरकर बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मिल के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और मिल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, हालांकि फुटेज में स्पष्ट रूप से घटना दिखाई नहीं दी। अब पुलिस ने मिल का डीवीआर जब्त कर मामले की जांच जारी रखी है।