पाँच शराबी के साथ एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Oct 18 2024
पाँच शराबी के साथ एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार की शाम से गुरुवार तक गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर एक महिला तस्कर और पांच शराबी को गिरफ्तार किया हैI वहीं एक महिला तस्कर भागने में सफल रहीI पकड़े गए 5 शराबियों में से एक शराबी दूसरी बार पकड़ा गया हैI उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से अरुण मांझी की पत्नी सुशीला देवी को तस्करी के आरोप में 1.250 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैI जबकि इसके ही पड़ोस में रहने वाली  सूरज मांझी की पत्नी एवं शराब तस्कर लक्ष्मी देवी भागने में सफल रहीI उक्त उस जगह से 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया हैI इधर चानन थाना मननपुर से इटौन के उमेश राय का पुत्र इंद्रजीत कुमार, धनवह से लखन साव का पुत्र संतोष साव, मननपुर के भूषण चौहान के पुत्र बलिराम कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना कोल्हाना गांव के आनंद पासवान के पुत्र पप्पू पासवान, संतर के स्वर्गीय शंकर राम के पुत्र मनोज कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया हैI जिसमें चंद्रदीप कोलहाना के पप्पू पासवान दूसरी बार पकड़ा गया हैI