पकड़ीदयाल में पटवन करने गये किसान की कुदाल से काटकर हत्या
- Post By Admin on Aug 31 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : पुलिस की चौकसी के बावजूद जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में घटित हुई है. यहां के चैता गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक चैता गांव के वार्ड संख्या 02 निवासी छोटेलाल साह की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह पटवन के दौरान धान के खेत में चारपाई पर सोया हुआ था. सोए अवस्था में अज्ञात अपराधी आए और कुदाल से काटकर किसान को मार डाला. परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर पकड़ीदयाल के डीएसपी सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी.
मृतक के शरीर पर कई जगह देखे गये जख्मों के निशान
मृतक के भतीजा रवि शंकर साह ने बताया कि मेरे चाचा की हत्या कुदाल से काटकर की गई है.उनके शरीर पर कई जगह काटे जाने के निशान भी थे. बताया जा रहा है कि मृतक छोटेलाल साह खेती-किसानी के साथ ही आलू-प्याज का व्यवसाय भी करते थे. किसान की हत्या के बाद उसके परिजन बदहवास हो गये हैं. इस घटना के बाद गांव के लोग काफी भयभीत हैं. पुलिस ने मृत किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी के लिए आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच कर अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.