भंवरिया मुसहरी टोला से एक शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 13 2024

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चैक थाना क्षेत्र के भंवरिया मुसहरी टोला से पुलिस ने नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि पुलिस उप-निरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह मंगलवार को शराब के विरुद्ध विशेष गश्ती अभियान में थे। इसी दौरान उन्हें भंवरिया मुसहरी में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस वाहन पास पहुँचने पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवक की पहचान लुटन मांझी के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, युवक के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चैक ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच की। जांच में शराब के नशे की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और थाना लाया गया। बुधवार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे न्यायालय भेज दिया गया है।